शांत लड़का
कोई बात कहनी हो, किसी को समझना हो किसी को पास बिठाना हो , किसी को दूर भगाना हो हर बात चुप चाप कहता है मेरे कमरे में एक शांत लड़का रहता है किसी को प्यार जताना हो , किसी से नफरत भगानी हो किसी से दोस्ती जतानी हो, किसी से दुश्मनी निभानी हो वो हर बात पर खामोश रहता है मेरे कमरे में एक शांत लड़का रहता है किसी की याद मिटानी हो, किसी का गम भुलाना हो किसी की बातों पर रोना हो , किसी पर मुस्कराना हो हर बात खुद ही अंदर सहता है मेरे कमरे में एक शांत लड़का रहता है खुद को समझाना हो, खुद को मनाना हो कमियां निकालनी हो, और खुदको सुधारना हो वो कभी थोड़ा परेशान रहता है मेरे कमरे में एक शांत लड़का रहता है अपने सपने पूरे करने हो, खुद को जीत दिलानी हो किस्मत से लड़ना हो , अपनी किस्मत हरानी हो वो अकेले ही खड़ा रहता है मेरे कमरे में एक शांत लड़का रहता है | ...