Posts

Showing posts from June, 2024

अर्थ

जब ना मिले डोर कहीं  हर जगह मिले शोर वही  अगर हो जीवन में हर वक्त खोज  तब रह जाता जीवन में कोई अर्थ नहीं  ।    किसी पुराने दोस्त की यादें हो  कोई भूली बिसरी उसकी बातें हो  " क्या किया , क्यूँ किया " मिल भी जाएँ उत्तर, व्यर्थ कभी  तो फिर क्या ही रह जाता अर्थ सही ।  ये कटु भावनाएँ , ये छल कपट  घेरती विपरीत बुद्धि  को बल लपट  इन भावनाओं का रह जाता क्या समर्थ  और अंत में बचता ही क्या अर्थ ।  अगर ना मिले इश्क, प्रेम, प्यार  इनसे भी ऊपर है लोगों का संसार  कर्म ही देता आपको अपना अर्थ तभी  जब मिलता आपको अपना व्यर्थ कभी ।।                                                                               - शिनाख्त 

दिल की बात

तुम हमेशा मेरे साथ रहती हो जब रहती हो पास, आस पास रहती हो जब होती हो दूर, दिल की खास रहती हो हमेशा दिल,दिमाग दोनों  में साथ रहती हो तुम्हारी याद आती है तो सोचता हूँ मिलूँ तुमसे मिलता तो हूँ रोज़ ख्यालों में, क्यों चारासाज़ रहती हो।। तुम्हारी याद आती है, सागर की गहराई जितनी तुम्हारी बातें लगती हैं, खूबसूरत उतनी जितने ऊंचे पहाड़ हैं दरिया के, मुझे तुम्हारी चाह है उतनी । ।  तुमसे न मिलना मुझे एक बोझ सा लगता है ये इश्क और तुम, एक झोंक सा लगता है मेरे दिल बैठा जाता है बस इसी बात से, तुमने अपने से दूर किया मुझे बड़ा बनाने के लिए क्या मैं वो सब कर जाऊँगा तुम्हें पाने  के लिए क्या मैं कर पाऊँगा उम्मीदें पूरी तुम्हारी ऐसा न हो, मैं खाक में मिल जाऊँ, आग जलाने के लिए मिलने को भी मना किया, मिलोगी जब खुद को पा लूं और बस इसी बात पर, अपने कदम उठा लूं, मंजिल के पास ही अपना एक डेरा  बना लूं क्या तेरी मोहब्बत में खुद को ऊपर उठा लूं तेरी मोहब्बत मुझे कमज़ोर होने नहीं देती तेरी ज़िंदा यादें मुझे कभी रोने नहीं देती मुझे मेरा दीदार कराने की कोशिश करती हो  लेकिन तुम्हारी मोहब्बत, किसी...

उद्गम

अस्वीकरण : प्रस्तुत कविता एक हिन्दी फिल्म "three of us" से उद्धरत है । लेखक इस कविता को सबके सामने प्रस्तुत कर उसका महत्व साझा करना चाहता है ।  एक तमाशा शोर का कल फिर से झेला जाएगा एक पत्थर आस का साँसों से ठेला जाएगा कल तो तभी आएगा जब आज खेला जाएगा अब निकलके राह पे हम आ चुके हैं तो सुनो जाएँगे हम उस नगर जिस तक ये मेला जाएगा कल तो तभी आएगा जब आज खेला जाएगा लाख मोती जेब में भरके तू रख ले चाहे तो आख़िरी दिन मुट्ठी में बस एक ढेला जाएगा कल तो तभी आएगा जब आज खेला जाएगा