जो प्यार था पहले, अब जलती आग बन चुका है। जितना पिघलता था तुझ पर, देख, अब राख बन चुका है। काफ़ी ग़म सताता था तेरा , पहले अब वो सब ख़ाक बन चुका है। जो पहले मीठा एहसास था प्यार का, अब वो कड़वा स्वाद बन चुका है। लोगों ने ज़िंदा देखा नहीं मुझे, वो एक हंसती लाश बन चुका है। एक शीशे सा दिल था मेरे सीने में, अब देख, बिखरा काँच बन चुका है। तुझे भूलने की कोई कोशिश नहीं की मैंने, मेरा जिस्म, तेरी याद बन चुका है। दिनभर तुझ पर दुनिया लुटाता था मैं, अब वो दिन, रात बन चुका है। जिस समंदर में ख़ून था मेरा, अब उसका एक डूबा जहाज़ बन चुका है। अब मत लौट, यही इल्तिज़ा है तेरा हमदर्द फ़राज़ बन चुका है। तुझसे दूरी ही सही है, मेरा ग़ुस्सा मेरे साज़ बन चुका है। अच्छा नहीं हूँ मैं, सही बात, मेरा बुरा, मेरा साथ बन चुका है। जिस आस्तीन में संभालती थी तू, वो तेरा आस्तीन का साँप बन चुका है। मरकर भी नहीं लौट सकता मैं अब तो तेरा नया यार बन चुका है। ...
प्रेम का अर्थ - न पाना , बल्कि निभाना सिर्फ शारीरिक सुख नहीं, इसके आगे हैं काफी प्रेम है अगर सिर्फ पाना , प्रेम का अर्थ तो शायद है वो शरीर की चाह है अगर निभाना , प्रेम का अर्थ तो है वो जन्नत की राह लेकिन बुराई नहीं शारीरिक सुख में न ही कोई उसके दुख में लेकिन फिर वो प्रेम नहीं, कुछ और है , सिर्फ जीवनी की डोर है व्यक्ति की पराकाष्ठा है कि भागता है सूक्ष्म खुशी के लिए और फिर रोता है बाद में हर भूली खुशी के लिए अगर है कोई ऐसा रिश्ता जो सिर्फ पाना चाहे, निभाना नहीं तो उसे छोड़ना अच्छा , जो तार मंजिल में बाधा बने तो उसे तोड़ना अच्छा - शिनाख्त
its been a while since i wrote something on this blog. being a student, mental health is too much crucial. today ,I try to write as wide and as deep as possible .i know its not gonna be panacea but i wanted to address and vent out some things as being a student. even it is uncomfortable to me to write all this but somethings need to be there was a an accident in the orn , new delhi in which 3 upsc aspirants died due to water logging. after some days, i do not remember correctly, but there person who said something like this "what we have done to students , he always study , no social activity , no outside life, always in libraries, always reading something , never getting in real life ...what have done to students ...except study he knows nothing, what we have done to student on a societal level" also i read a quote somewhere which is "there are no good students and no bad students rather there will be a good teacher and bad teacher". while growing ...
Comments
Post a Comment